बुलंदशहर, जनवरी 11 -- नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए भव्य एवं भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या शरद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट कर स्वागत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम की शुरुआत को और भी आकर्षक बना दिया। निर्णायक मंडल द्वारा ओजस व हंशिका को संयुक्त रूप से मिस फेयरवेल तथा तनिश गर्ग को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ऋतिका अग्रवाल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुना गया। प्रधानाचार्या शरद शर्मा ने कहा कि विद्यालय से प्राप्त संस्कार और शिक्षा छात्रों के जीवन की मजबूत नींव हैं। कम...