पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। सेंट मारिया इंटर कॉलेज धनकुना के कक्षा 10 के छात्र ओजस दीप का चयन 17 वर्षीय बालक वर्ग में बरेली मंडल की बैडमिंटन टीम में हो गया है। हाल ही में बरेली में संपन्न हुई मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ओजस दीप का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा। इस कारण ओजसदीप का चयन बरेली मंडल की बैडमिंटन टीम में हो गया। चयनित टीम 9 सितंबर से बरेली में होने वाली 69वी प्रदेशीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि ओजस दीप ने पिछले वर्ष भी प्रदेशीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। इस वर्ष और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। ओजस दीप रतनदीप के सुपुत्र हैं जो ताइक्वांडो के बहुत अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। इस कामयाबी पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार, जिला क्रीड़ा समि...