बस्ती, फरवरी 8 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीआर इंटर कॉलेज हर्रैया परिसर में गुरुवार की रात स्व. रणजीत सिंह की पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों की हास्य, ओज, शृंगार और सम-सामायिक कविताओं को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हुए। हास्य कवियों की कवितओं ने जहां श्रोताओं को हंसने पर मजबूर किया। वहीं, देशभक्ति और जनवादी और गंभीर रचनाओं ने श्रोताओं को सोचने पर मजबूर किया। कार्यक्रम की शुरूआत एसडीएम हर्रैया विनोद कुमार पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, भाई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. अर्चना सिंह व चेयरमैन की माता माला सिंह ने स्व. रणजीत सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित व दीप जलाकर किया। कवि सम्मलेन की अध्यक्षता डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रामनरेश 'मंजुल...