हाथरस, सितम्बर 7 -- शनिवार दोपहर को एमआई फन रेस्टोरेंट पर एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट काव्यांजलि समारोह के संबंध में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम संयोजक तरुण शर्मा ने बताया कि द्वितीय प्रांतीय एवं 114 वा मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल मेला पंडाल में 11 सितंबर दिन गुरुवार को रात्रि 7 बजे से एक शाम अटल जी के नाम अखिल भारतीय विराट काव्यांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त कवि एवं कवियत्री भाग लेंगे।कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में बृजबहादुर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा, मुख्य अतिथि सतीश शर्मा राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद उप्र ,उद्घाटनकर्ता प्रशांत शर्मा आईएएस एवं दीप्रज्वलनकर्ता के रूप में प्रेमप्रकाश मीणा रहेंगे। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि में अनूप प्रधान ,सीमा उपाध्याय ,अंजुला माहौर,वीर...