बागपत, मई 8 -- मध्य प्रदेश के भोपाल मे आयोजित हुई ओपन नेशनल शूटिंग क्वालिफाइंग प्रतियोगिता मे क्षेत्र के ओगटी गांव निवासी शूटर ने नेशनल और इंटरनेशनल ट्रायल के लिये क्वालीफाई किया। भोपाल ने 23 अप्रैल से 2 मई तक ओपन नेशनल शूटिंग क्वालिफाइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमे बालैनी क्षेत्र के ओगटी गांव निवासी आर्यन ढाका ने भाग लिया और उसने 600 मे से 561 का स्कोर बनाकर ओपन नेशनल और ओपन इंटरनेशनल ट्रायल के लिये क्वालीफाई किया। आर्यन ने बताया कि जल्द ही ट्रायल की डेट आ जाएंगी और वह उसमे भाग लेकर प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई करेगा। गांव मे इस उपलब्धि का पता चलते ही ग्रामीणो मे खुशी का माहौल है खिलाड़ी का वापस गांव लौटने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...