अल्मोड़ा, जून 18 -- रानीखेत, संवाददाता। ताड़ीखेत ब्लॉक के सुदूरवर्ती काकड़ीघाट क्षेत्र में बुधवार को बरसाती गधेरा उफान पर आ गया। इससे क्षेत्र की एकल पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई। योजना क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के दो सौ लोगों के सम्मुख पानी का संकट खड़ा हो गया है। सूचना के बाद प्रशासन ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेज योजना के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में जगह-जगह खंडवृष्टि हो रही है। इसी बीच मंगलवार की शाम तहसील के सुदूरवर्ती काकड़ीघाट क्षेत्र में अतिवृष्टि से ओखिना गधेरा उफान पर आ गया। इसके चलते गांव के लिए बनी एकल पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई। इस योजना से काकड़ीघाट क्षेत्र के डेढ़ से दो सौ लोग जुड़े थे। योजना क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों के सम्मुख पानी का संकट खड़ा हो गया है। लोग दूरदराज के पारंपरिक जल स्रोतों पर...