खगडि़या, अगस्त 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में चलने वाली कई ट्रेनें रविवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चली। जिससे रेल यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान देखे गए। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस करीब साढ़े छह घंटे देरी से चली। वही 19601 डाउन उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन अपने समय से करीब साढ़े पांच घंटे विंलब से चल रही थी। जबकि 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से पहंुची। वही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 25 मिनट विलंब से पहंुची। साथ ही 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब सवा दो घंटे देरी से पहंुची। इसके अलावा 63306 डाउन सोनपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब आधे घंटे विलंब से चली। वहीं 15655 अप कामख्या-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटर...