वाराणसी, नवम्बर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ कैंट ने मंगलवार सुबह गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस में तस्करों के चंगुल से 15 बच्चों को मुक्त कराया। इस दौरान एक युवती समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है। बच्चों को गुजरात की कम्पनियों में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों से कमिश्नरेट पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने भी पूछताछ के बाद सभी पर बीएनएस की धारा 143 (5) के तहत केस दर्ज किया है। बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस से कई बच्चों को कहीं ले जाने की सूचना मिली थी। इसपर आरपीएफ की टीम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पहुंचकर कैंट आ रही ट्रेन में जांच शुरू की। गाड़ी के पीछे के जनरल कोचों में अलग-अलग जगह बैठे 15 नाबालिगों से पूछताछ की गई...