नोएडा, मई 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ओखला पक्षी विहार में एक गेट से दूसरे गेट तक आने जाने का किराया 30 रुपये ही लगेगा। पर्यटकों को 40 रुपये नहीं देने होंगे। इस संबंध में वन अधिकारी ने फॉरेस्ट रेंजर को गुरुवार को निर्देश जारी कर दिया है। ओखला पक्षी विहार में छह ई कार्ट थे। इसमें से दो ई कार्ट सूरजपुर वेटलैंड भेज दिए गए थे। चार ई कार्ट ओखला पक्षी विहार के लिए रखे गए थे। इन दिनों पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण दो ई कार्ट ही चलाए जा रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए ई कार्ट को पक्षी विहार में चलाया जा रहा है। फॉरेस्ट रेंजर का कहना था कि ई कार्ट का पक्षी विहार के एक गेट से दूसरे गेट तक का किराया 20 रुपये और दोनों तरफ का किराया 40 रुपये हैं। वहीं लोगो का कहना था कि पहले दोनों तरफ का किराया 30 रुपये लिया जा रहा था। जिला वन अधिकारी प्रमो...