रामनगर, जनवरी 30 -- रामनगर। ओखलढूंगा में पकड़े गए बाघ ने ही महिला को मारा था। महिला और बाघ के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में पकड़े गए बाघ के ही हमले में महिला की मौत की पुष्टि हुई है। गुरुवार को रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि कुछ दिन पहले ओखलढूंगा में एक महिला को बाघ ने मार डाला था। पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़ लिया गया था। मौके से सैंपल लेकर देहरादून लैब भेजे गए थे। गुरुवार को जांच रिपोर्ट में सैंपल मैच होने का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि बाघ को कॉर्बेट के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...