हल्द्वानी, जून 5 -- भीमताल। मल्ला ओखलकांडा में गुरुवार सुबह एक टैक्सी चालक का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी ओखलकांडा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओखलकांडा चौकी प्रभारी रमेश पंत ने बताया कि सुबह लोगों ने मल्ला ओखलकांडा में सड़क किराने एक शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया मृतक की पहचान 30 वर्षीय जीतू बोरा पुत्र हरीश बोरा ओखलकांडा के रूप हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया, परिजनों के अनुसार मृतक टैक्सी चालक था। मौत के कारणों का असली पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगी। फिलहाल किसी ओर से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...