नैनीताल, अगस्त 27 -- नैनीताल। ओखलकांडा और धारी में धर्मशाला निर्माण को पर्यटन विभाग नए सिरे से तैयार करेगा। ओखलकंडा के कैड़ागांव के कैड़ाकोट बुगस्थल और धारी ब्लॉक के भौंनी बाबा आश्रम में एक-एक धर्माशाला का निर्माण किया जाना है। मन्दिर परिसर में डोरमेट्री, कमरे और लैंडस्केप का कार्य किया जाना है। पूर्व में पर्यटन विभाग की ओर से शासन को कैड़ाकोट की धर्मशाला के लिए 297.05 पांच लाख रुपए और भौनी बाबा आश्रम के लिए 87.95 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा था। शासन की ओर से प्रस्ताव में कुछ चीजें हटाई गई हैं l ऐसे में अब विभाग को प्रस्ताव नए सिरे से तैयार करना होगा। जिला पर्यटन विभाग अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया की विभाग की दोनों धर्मशालाओं के प्रस्ताव को रिन्यू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...