भभुआ, जनवरी 21 -- बरसात के दिनों में चार किमी. अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ता है प्रखंड मुख्यालय, बाजार, बैंक, अस्पताल और विद्यालय में जब बारिश होती है, तब गांव के बच्चे नहीं जा पाते हैं स्कूल में पढ़ने रास्ता बदलकर ताला गांव से होकर जाने पर भी खराब मिलता है पथ 10 हजार से भी ज्यादा आबादी आती-जाती है इस सड़क से (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के ओखरगाड़ा डोहर की ध्वस्त पुलिया का जीर्णोंद्धार 20 वर्षों बाद भी नहीं किया जा सका। अब इस पुलिया ने नाली का रूप ले लिया है। पुलिया का अस्तित्व खत्म होने के बाद ग्रामीणों ने उसके उपर मिट्टी डालकर आने-जाने लायक रास्ता बना लिया है। बरसात में पहाड़ का पानी इसके उपर से बहता है। जब पुलिया थी तब इसके नीचे से पानी बहता था। ग्रामीण बताते हैं कि इस पुलिया का निर्माण लगभग 20 साल पहले राजद के विधायक रहे डॉ. प्र...