भभुआ, जून 30 -- दर्जनभर गांव के लोगों को नाला पार कर जाना पड़ता है गांव से बाहर बरसात के दिनों में लंबी दूरी तय कर जाना पड़ेगा मुख्य सड़क पर (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड के ओखरगाड़ा स्थित गुड़ुआ डोहर में पुलिया का निर्माण आज तक नहीं किया जा सका। सूखे के मौसम में तो ग्रामीण किसी तरह नाला फांदकर राह तय कर लेते हैं, लेकिन अब बरसात शुरू हो गई है। ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर मुख्य सड़क पर आना-जाना पड़ेगा। यहां पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां को कई बार आवेदन देकर व मौखिक रूप से गुहार लगाई। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया, पर कुछ किया नहीं जा सका। ओखरगाड़ा संजय खरवार, धेनुआ के सुरेंद्र खरवार, बड़गांव कला के जोखु यादव, खरकी के भाईजी गोंड, दहार के बेचन साह ने बताया कि तत्कालीन विधायक डॉ. प्रमो...