गढ़वा, जून 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल प्रखंड से अलग कर ओखरगाड़ा को नया प्रखंड बनाए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। उसे लेकर बुधवार को समाहरणालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया। अबकी बार ओखरगाड़ा प्रखंड नव निर्माण संघर्ष समिति ने मुखर आवाज उठाते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री को एक विस्तृत मांग पत्र भेजा है। यह पत्र उपायुक्त के माध्यम से भेजा गया है। पत्र में क्षेत्र की जनता की कठिनाइयों और विकास से वंचित स्थिति को स्पष्ट रूप से रखा गया है। संघर्ष समिति ने पत्र में बताया है कि मेराल प्रखंड के जिन छह पंचायतों खोरीडीह, चेचरिया, ओखरगाड़ा पूर्वी, ओखरगाड़ा पश्चिमी, विकताम और अरंगी को मिलाकर नया प्रखंड बनाने की मांग की जा रही है उक्त सभी मेराल प्रखंड मुख्यालय से 20 से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थि...