बलिया, जून 27 -- बलिया। नगर कोतवाली की ओक्डेनगंज पुलिस चौकी का सुंदरीकरण कराया गया है। आकर्षक प्रवेश द्वार के निर्माण के साथ ही गेट तथा कार्यालय और परिसर में टायल्स आदि लगाए गए हैं। बुधवार की शाम को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। एसपी ने चौकी का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह और चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह ने एसपी का स्वागत किया। इस दौरान एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह, चन्द्रभाष्कर द्विवेदी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...