हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग,निज प्रतिनिधि। हाई कोर्ट से लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी में ओकनी तालाब की लड़ाई लड़ रहे हजारीबाग पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट को एक बड़ी कामयाबी बुधवार को मिली। जब ट्रिब्यूनल का फैसला ओकनी तालाब को कब्जा से बचाने में लगे लोगों के पक्ष में आ गया। जस्टिस बी अमित स्थालेकर जुडिशल मेंबर और एक्सपर्ट मेंबर में अरुण कुमार वर्मा ने सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया। ओकनी तालाब का रुका पड़ा काम पूरा कराने का आदेश भी दिया गया है। तीन जुलाई 2026 तक कार्य पूरा कराने का आदेश दिया गया है। तालाब को दूषित होने, इसमें कचरा फेंकने वाले समेत पानी को गंदा करने वाले को चिन्हित कर करने का भी आदेश डीसी को दिया है। एनजीटी के इस आदेश के बाद एक करोड़ 39 लाख का काम शुरू होने का मार्ग फिर प्रशस्त हो सकेगा। मामले में संस्था की ओर से प्रिंसिपल...