हजारीबाग, मई 14 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि। शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल ने सत्र 2024 -25 दसवीं एवं बारहवीं सीबीएस ई बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम हासिल हुआ है। इस विद्यालय के कुल 169 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे आदित्य गुप्ता कॉमर्स में 95 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। उसे जिला में दूसरा स्थान मिला है। जबकि साइंस मे सामिया ओर ओवैस उल हक ने 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान एवं तनिशा परवीन ने आर्ट्स मे 91प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही l विधालय के 90 प्रतिशत से अधिक अंक कुल आठ विद्यार्थियों ने हासिल किया। जबकि 85 से 90 प्रतिशत के बीच 24 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबकि 42 विद्यार्थियों ने 80 से 85प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने सफल वि...