देहरादून, अप्रैल 29 -- इंटर स्कूल अंडर-16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में मुकुंद के शानदार 48 रनों की पारी से द ओएसिस स्कूल ने द हिमालयन पब्लिक स्कूल को 81 रनों से हराया। द हेरिटेज स्कूल सहस्त्रधारा रोड में मंगलवार को मुकाबले खेले गए। द ओएसिस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 116 बनाए। जवाब में मैदान में उतरी द हिमालयन पब्लिक स्कूल की टीम 7.2 ओवर में 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दूसरे मैच में दून ब्लॉसम स्कूल और विनहिल ग्लोबल स्कूल मैदान में उतरे। दून ब्लॉसम स्कूल के पहले बल्लेबाजी कतरे हुए निर्धारित आठ ओवर में 36 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी विनहिल ग्लोबल स्कूल आठ ओवर में 31 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरा मैच टववुड स्कूल और जॉर्ज पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। टचवुड स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 रन बनाए। ...