गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ओशियन सेवन बिल्डटैक (ओएसबी) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव और इस कंपनी से जुड़े संजीव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन का नया मुकदमा थाना सेक्टर-14 में दर्ज हुआ है। वहीं, बिल्डर प्रतिनिधि का कहना है कि यह एफआईआर गलत फहमी में दर्ज हुई है। नई एफआईआर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया की शिकायत पर हुई है। आरोप है कि इस बिल्डर ने किफायती आवास योजना के तहत सेक्टर-109 स्थित ओएसबी गोल्फ हाइट्स सोसाइटी में लाइसेंस लिया था। इसने कुछ फ्लैट खरीदारों के आवंटन को रद्द करके किसी दूसरे को आवंटित कर दिया था। इस मामले में जब वरिष्ठ नगर योजनाकार कार्यालय में शिकायत पहुंचीं तो बिल्डर ने जवाब दाखिल किया कि इन फ्लैट मालिकों को अखबार में विज्...