गोरखपुर, नवम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता उपनिदेशक पंचायत के नेतृत्व में 4000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव का एक दिवसीय अनावासी प्रशिक्षण ओएसआर पर प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। उपनिदेशक ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और ओएसआर को बढ़ावा देने के लिए जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में कूड़ा कलेक्शन, आरओ प्लांट, आटा चक्की के माध्यम से अपने ग्राम पंचायत को सशक्त बनाया जा सकता है। प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया और वरिष्ठ फैकल्टी द्वारा टीएमपी आधार आइडेंटिफिकेशन का सर्टिफिकेट जनरेट के लिए जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...