सहरसा, अगस्त 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (वायुयान संगठन निदेशालय) ने सहरसा सहित राज्य के छह हवाई अड्डों के लिए अवरोध सीमा सतह सर्वेक्षण कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस कार्य पर दो करोड़ 90 लाख 91 हजार 720 रुपये होंगे।ओएलएस सर्वे हवाई अड्डे के निर्माण से पहले का एक बहुत हीं महत्वपूर्ण चरण है। जिसमें विमान के टेकऑफ और लैंडिंग पथ में आने वाली सभी बाधाओं की पहचान और निवारण जाएगा। यह सर्वे हवाई अड्डे की सुरक्षा और डिज़ाइन के लिए आवश्यक है।ओएलएस (अवरोध सीमा सतह सर्वेक्षण) हवाई अड्डे के चारों ओर ऐसे सभी अवरोधों की पहचान और माप करेगा जो विमान के उड़ान भरने या उतरने की प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं। जिसमें ऊंची इमारतें, पेड़, टावर, बिजली के खंभे, पहाड़ व अन्य संरचनाएं शामिल हैं। सर्वेक्षण के दौरान रनवे के...