अलीगढ़, नवम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नमस्कार। मेरा नाम केरोलाइन है, मैं एक ह्यूमनॉइड फीमेल रोबोट्स हूं। मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूं। यह बातें शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर अ‌वर लेडी फातिमा स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा-नौ के बच्चों द्वारा तैयार ह्यूमनॉइड फीमेल रोबोट्स ने डीएम से कहीं। प्रदर्शनी मे स्मार्ट कार पार्किंग सिस्टम, सेंसर युक्त कार सहित अन्य प्रोजेक्ट छाए रहे। रामघाट रोड स्थित ओएलएफ स्कूल में मेगा विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम संजीव रंजन व नोएडा के संत मेरी चर्च से आए रिव. फादर जॉन रोशन पेरिया ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल सिस्टर जरीन ने किया। डीएम ने प्रदर्शनी में रखे गए बच्चों द्वारा तैयार किए गए साइंस प्रोजेक्टों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली। प्रर्दशनी में आकर्षण का केन्द्र क...