पटना, जनवरी 4 -- पीरबहोर थाना क्षेत्र में पिस्टल के बल पर निजी कंपनी के कर्मी से बाइक और मोबाइल लूट मामले में 11 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि बदमाशों ने अन्य के मोबाइल नंबर से ओएलएक्स पर अकाउंट बना रखा था। उसी अकाउंट से आईफोन बेचने का झूठा विज्ञापन देकर आरोपितों से एनआईटी के पास बुलाकर पीड़ित के साथ मारपीट और लूटपाट की। थानेदार ने बताया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपितों की तस्वीर कैद हो गई है। उसके आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मूल रूप से पश्चिम चंपारण निवासी शकील आलम एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वह पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित एनआईटी के समीप रहते हैं। 24 दिसंबर को उन्होंने ओएलएक्स पर एक आईफोन का विज्ञापन देख उसे खरीदने के ल...