मैनपुरी, नवम्बर 19 -- ओएलएक्स पर बिक्री के लिए क्रेटा कार डाली तो अज्ञात युवक कार खरीदने गांव पहुंच गया। पड़ोसी गांव के एक युवक को लेकर अज्ञात व्यक्ति गांव पहुंचा और कार चैक करने के बहाने कार ही ले गया। बाद में पड़ोसी गांव का युवक भी बाइक से चला गया। पीड़ित ने करहल थाने में एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम अहलादपुर से जुड़ा है। यहां के निवासी राघवेंद्र पुत्र राजवीर सिंह ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसने अपनी क्रेटा कार को बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाली थी। 13 नवंबर को 1:43 बजे उसके पास फोन आया और फोन करने वाले युवक ने अपना नाम मुकरमहसन बताया। कहा कि वह उनकी कार देखने आ रहे हैं। इसके बाद 2:10 बजे करहल थाना क्षेत्र के ही ग्राम नगला चक निवासी रनवीर पुत्र रामवीर को लेकर मुकरमहसन के साथ उसके...