हाथरस, अगस्त 14 -- ओएमबी स्कूल से निकली तिरंगा यात्रा जगह जगह हुआ स्वागत हाथरस। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विद्यालय के मैनेजर ,प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जब नारे लगाते हुए निकले। विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सभी ने मौन रखकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य ने कहा कि तिरंगा हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है। इसके हर रंग में हमारे राष्ट्र की आत्मा बसती है।"इस अवसर पर विद्यार्थियों को तिरंगे के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। विभिन्न मोहल्लों और चौक चौराहों तक पहुंची। यात्रा मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मैनेजर ...