हाथरस, अगस्त 12 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। नई दिल्ली 2025 में ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक सेंगर को प्रधानाचार्य ऑफ द ईयर 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्लस नाइन वन मीडिया द्वारा आयोजित विशेष समारोह में प्रदान किया गया। जिसमें देशभर शिक्षाविद शामिल हुए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई स्किल डायरेक्टर विश्वजीत सहा, पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं समाजसेवी डॉक्टर किरण बेदी, व सीआईएससीई के डॉक्टर जोसेफ इमैनुएल सहित कई अतिथि शामिल हुए। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से पांच सौ से अधिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य और शिक्षा विशेषज्ञ शामिल हुए। सम्मेलन में शिक्षा के भविष्य, तकनीकी नवाचार, और कौशल विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई। दीपक सेंगर को यह सम्मान विद्यालय में उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणाम, अनुशासन, नवाचार...