हाथरस, दिसम्बर 20 -- हाथरस। ओएमबी इंटरनेशनल स्कूल हसायन के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड आगरा का ज्ञानवर्धक शैक्षिक दौरा किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मीडिया जगत की वास्तविक कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार जैसे क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं से अवगत कराना था। विद्यालय के मैनेजर सुभाष यादव एवं प्रिंसिपल दीपक सेंगर ने रवाना किया। मीडिया संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को समाचार पत्र निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें समाचारों का संग्रह, रिपोर्टिंग, संपादन, पेज मेकिंग, प्रिंटिंग तथा अंततः समाचार पत्र के प्रकाशन तक की पू...