भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (आनर्स) सेमेस्टर-6 (सत्र : 2021-24) और इंडस्ट्रीयल फिश एंड फिशरीज (आईएफएफ) सेमेस्टर-6 (सत्र : 2021-24) का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। विद्यार्थी 12 जून से 16 जून तक बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ 17 जून से 18 जून को फार्म भर सकेंगे। परीक्षा का केंद्र पीजी परसियन विभाग को बनाया गया है। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने सोमवार को जारी की है। ओएमएसपी विषय में 26 जून को पेपर-6.1 (आर्गनाइजेशन बिहेवियर) और 28 जून को पेपर-6.2 में एमआईएस की परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगी। जबकि आईएफएफ विषय में 26 जून को पेपर-601 (पैथोलॉजी इन एक्वाकल्चर), 28 जू...