रांची, जनवरी 13 -- रांची, संवाददाता। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की ओर से ओपन मार्केट सेल स्कीम (ओएमएसएस-डी) के तहत झारखंड में चावल और गेहूं की बिक्री की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य मंदी के मौसम में खाद्यान्न की उपलब्धता बढ़ाना और खुले बाजार में कीमतों को स्थिर रखना है। इसके तहत थोक चावल खरीदार झारखंड राज्य के ऑपरेशनल रेलहेड पर रैक मंगवाकर सीधे परिपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं। ओएमएसएस (डी) के तहत चावल की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से हो रही है। निजी पार्टियों एवं सहकारी समितियों/महासंघों को 25 प्रतिशत ब्रोकन्स वाला चावल 2890 रुपये प्रति क्विंटल के आधार मूल्य पर प्रत्येक बुधवार को 50 हजार मीट्रिक टन की मात्रा में नीलाम किया जा रहा है। वहीं, 10 प्रतिशत ब्रोकन्स वाला चावल 3090 रुपये प्रति क्विंटल के आधार मूल्य पर प्रत्येक गुरुवार को 30 हजार ...