अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एलएलबी की परीक्षा ओएमआर सीट पर कराने को लेकर विधि छात्रों ने सोमवार को राजा महेंद्र प्रताप विवि का घेराव किया। छात्रों ने मांग की कि नए सत्र को छोड़ सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर सीट पर कराई। विवि प्रबंधन ने छात्रों की मांगों को मानते हुए ओएमआर सीट पर परीक्षा कराने को लेकर नोटिस जारी कर दिया। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के से संबंधित धर्म समाज महाविद्यालय एवं वार्ष्णेय महाविद्यालय एवं विवेकानंद महाविद्यालय के एलएलबी और बीए एलएलबी के छात्रों ने सोमवार को राजा महेंद्र प्रताप विवि लोधा का घेराव किया। प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों ने विवि प्रशासनिक भवन का गेट बंदकर प्रदर्शन किया। उन्होंने ओएमआर सीट पर परीक्षा कराने की मांग। छात्रों की मांग को देखते हुए कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने छात्र...