हरिद्वार, सितम्बर 27 -- यूकेएसएसएससी पेपर नकल प्रकरण में शनिवार को जनसाधारण, अभ्यर्थियों और अभिभावकों ने कई अहम सवाल उठाए। इस दौरान ओएमआर शीट पर प्रिंट न आने, परीक्षा केंद्र चयन और आयोग की भूमिका पर चर्चा की गई। एसआईटी इंचार्ज जया बलूनी ने बताया कि कई जगह तीसरे ओएमआर शीट में निशान नहीं आए हैं। छात्रों को सूचना के अधिकार के तहत ट्रेजरी में रखी गई ओएमआर शीट से मिलान करने का विकल्प आयोग की ओर से बताया गया है। खालिद की नीली कुर्सी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जया बलूनी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। स्कूल में जाकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...