कौशाम्बी, फरवरी 16 -- अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज की प्रवेश परीक्षा नौ मार्च को होगी। इसे लेकर निर्धन तबके के बच्चों को अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के लिए उन्हें ओएमआर शीट पर प्रवेश परीक्षा का अभ्याय कराया जाएगा। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने इस बाबत बीएसए समेत सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। अटल आवसीय विद्यालय में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों समेत कोविड-19 की महामारी के दौरान निराश्रित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय में अधिक से अधिक प्रवेश दिलाने के लिए शासन गंभीर है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बीएसए समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वह बच्चों को ओएमआर शीट पर प्रवेश परीक्षा का अच्छ...