मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार ने सभी अंगीभूत व संबद्ध कालेजों के प्राचार्यों के साथ आनलाइन बैठक की। जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा को लेकर उपयोग किए जाने वाले ओएमआर वाली नई उत्तरपुस्तिका को लेकर जानकारी दी गई। इस आनलाइन बैठक में कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, प्राक्टर प्रो. संजय कुमार सहित सभी कालेजों के प्राचार्य, शिक्षक, परीक्षा नियंत्रक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए। मौके पर कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय जल्द ही स्नातक सेमेस्टर-4, शैक्षणिक सत्र 2023-27 तथा स्नातक सेमेस्टर -2 शैक्षणिक सत्र- 2024-28 की परीक्षा संचालित करेगा। यह परीक्षा ओएमआर वाले 36 पेज के उत्तरपुस्तिका पर संपन्न कराया जाएगा। जिसमें ...