चाईबासा, अगस्त 17 -- चाईबासा, संवाददाता। स्वतंत्रता सेनानी कौशल कुमार ठाकुर मेमोरियल दो दिवसीय स्वतंत्रता कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का समापन समारोह 15 अगस्त को हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरीन, विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी सदर उपेंद्र कुमार थे। स्वतंत्रता कप फुटबॉल प्रतियोगिता में सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन से निबंधित 16 क्लब एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें फाइनल मुकाबला ओएफए नदी पार बनाम अमला टोला फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। मैच समाप्ति तक दोनों टीम गोल रहित बराबरी पर छूटी। इससे रेफरी को ट्राई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें ओएफए नदी पार ने अमला टोला फुटबॉल क्लब को 7- 6 गोल से पराजित कर चैंपियन बना। विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद राशि Rs. 40,000 रुपये उपविजेता टीम ट्रॉफी एवं नगद Rs. 30,000 रुपये, सेमी फाइनलिस्ट ना...