मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर नामांकन में ओएफएसएस से आवेदन नहीं करने वाले छात्रों को भी स्पॉट नामांकन का मौका मिलेगा। ऐसे छात्र जो नामांकन के लिए आवेदन अबतक नहीं कर पाए, वे भी आवेदन कर नामांकन ले सकते हैं। बिहार बोर्ड ने इसे लेकर निर्देश दिया है। चार अगस्त से ऐसे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। थर्ड लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम नहीं आ सका, वे भी नामांकन ले सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा चार जून को प्रथम चयन सूची, 15 जुलाई को द्वितीय और 28 जुलाई को तृतीय चयन सूची जारी की गयी थी। रिक्त रह गई सीटों पर होगा ऑनस्पॉट नामांकन तृतीय चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों के अपडेशन के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विभिन्न संकायों में जो सीटें रिक्त रह जायेंगी, उन सीटों के लिये स्पॉट नामांकन लिया...