मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट (11वीं) में नामांकन की प्रक्रिया जिले में तेज हो गयी है। आवेदन शुरू होने के दूसरे दिन सभी साइबर व अन्य स्थानों पर छात्र व छात्राओं की काफी भीड़ रही। जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों व इंटर महाविद्यालयों में नामांकन के लिए विद्यार्थी तीन मई तक ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन मान्य होंगे, ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये तय किया गया है। बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले ओएफएसएस पोर्टल पर उपलब्ध सामान्य जानकारी पत्र और पिछले वर्ष का क...