बोकारो, नवम्बर 16 -- ओएनजीसी बोकारो की ओर से बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती व जनजातीय गौरव वर्ष के आयोजन केअवसर पर शनिवार को जनजातीय संस्कृति से संबंधित विभिन्न नृत्य व नाट्य मंचन आशालता दिव्यांग सभागार में किया गया। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। प्रबंधक टी एन उन्नीकृष्णन नायर ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य जनजातीय समुदाय की संस्कृति ,परम्पराओं, वीरता और योगदान का सम्मान करना और समाज में उनकी उचित मान्यता सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर जनजातीय समुदाय से संबंधित नृत्य , छऊ,मुंडारी आदिवासी नृत्य,नागपुरी पायका नृत्य व शिकारी नृत्य का शानदार मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। समारोह में आलोक दास,अक्षय कुमार,वीरेंद्र कुमार,डॉली कुमारी,अज...