अमरोहा, अक्टूबर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। ओएनजीसी प्रोजेक्ट के तहत रजबपुर क्षेत्र में काम करने आया पश्चिम बंगाल का युवक संदिग्ध हालत में अचानक लापता हो गया। मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस की जीरो एफआईआर पर थाना पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मां ने बेटे का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के गांव कुमरिमारी में लेफ्टिनेंट पतिराम बाबलिया का परिवार रहता है। उनकी पत्नी सबिता बाबलिया ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके मुताबिक बीती 7 अप्रैल को उनका 35 वर्षीय बेटा रवि बाबलिया ओएनजीसी बोरिंग प्रोजेक्ट के तहत रजबपर थाना क्षेत्र के गांव मंजूरपुरा में काम करने आया था। उसके साथ में तारक बाबलिया व दो अन्य लोग भी इसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में काम...