देहरादून, दिसम्बर 10 -- देहरादून। नगर निगम देहरादून के 27 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निगम के अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वदेश कुटुंब स्वयं सहायता समूह देहरादून को ओएनजीसी देहरादून से वित्त पोषित मोबाइल वैन समर्पित की। समूह की महिलाओं द्वारा गाय के गोबर से निर्मित सामग्री जैसे धूप, अगरबत्ती, गणेश की मूर्ति, डेकोरेशन सामग्री आदि तैयार किया जाता है। वैन की मदद से समूह की महिलाएं अपने उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजानदास, मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामी बंसल, सिटी मिशन मैनेजर विजय नेगी, अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...