गुमला, जनवरी 6 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर प्रखंड अंतर्गत सेरका और चिंगरी ग्राम में अनुसूचित जनजातीय समुदाय की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में पहल की गई है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन नई दिल्ली द्वारा संचालित संसदीय संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को सूक्ष्म उद्यमिता विकास के उद्देश्य से किराना दुकान का शुभारंभ किया गया।परियोजना के तहत सेरका ग्राम स्थित पूजा स्वयं सहायता समूह और चिंगरी ग्राम स्थित बेला आजीविका सखी मंडल की महिलाओं को उनके ही गांव में आजीविका संवर्द्धन के लिए किराना दुकान स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इससे महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।उद्घाटन कार्यक्रम में विशुनपुर प्रखंड प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव,उपप्...