देहरादून, जुलाई 1 -- ओएनजीसी ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएसआर फंड से डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम को तीन इलेक्ट्रिक वाहनों उपलब्ध करवाए हैं। नगर आयुक्त नमामी बंसल, मेयर सौरभ थपलियाल ने मंगलवार को वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ओएनजीसी का आभार जताया। इस अवसर पर एचसीए ओएनजीसी नीरज कुमार शर्मा, डिप्टी जनरल मैनेजर अविनाश यादव, चंदन सुशील, डीडी सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना, ललित मोहन लखेड़ा, उत्तम रावत, कुलदीप चौहान, ममता रावत, शिवालिक एजुकेशन सोशल वेल्फेयर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...