टिहरी, जुलाई 20 -- स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने श्री देव सुमन उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर को ओएनजीसी के सीएसआर मद के सहयोग से इएनटी विभाग के उपकरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रदान किये। मुख्य अतिथि सीएमओ टिहरी डा श्याम विजय, विशिष्ट अतिथि ओएनजीसी के नीरज कुमार शर्मा व अतिविशिष्ट अतिथि सचिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर ओएनजीसी के अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया की ओएनजीसी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आगे भी प्रयासरत रहेगी। संस्था संरक्षक और कार्यक्रम अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया की संस्था उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण को लेकर प्रयासरत रही है। भविष्य में भी जरूरत के अनुरूप संस्था अपना योगदान देते रहेगी। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ श्याम विजय ने कहा कि संस्था के दिए गए ...