बोकारो, अक्टूबर 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया अंचल कार्यालय के सभागार में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में सोमवार को ओएनजीसी खुदगड़ा प्लांट के रैयतों और स्थानीय प्रभावित व्यक्तियों के साथ महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल अधिकारी आफताब आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, ओएनजीसी के प्रतिनिधि अजय कुमार, विपिन कुमार, पीके भगत व वीभी पांडेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रैयतों की ओर से सतीश प्रजापति, केदार यादव, मोहम्मद आलम अंसारी, केदार स्वर्णकार, बंशीधर प्रसाद, प्रशांत कुमार, जगदीश यादव, सुजीत कुमार, अजीत प्रजापति, संजय यादव, सुभाष प्रजापति, बालगोविंद प्रजापति व कुमाल प्रसाद शामिल हुए। रैयतों को नियोजन, प्रभावित गांवों में पेयजल, बिजली, सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर वि...