देहरादून, मार्च 4 -- ओएनजीसी की ओर से आयोजित हॉकी, टेबल टेनिस पीएसपीबी इंटर यूनिट टूर्नामेंट में मंगलवार को टीटी मैंस डबल्स में ओएनजीसी के जुबिन कुमार और सौरभ ने फाइनल मुकाबला जीता। आईओसीएल के मानव ठक्कर और सुधांशु ग्रोवर दूसरे, गेल के पी प्रसश और जश मोदी तीसरे स्थान पर रहे। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में मंगलवार को फाइनल और क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में ओएनजीसी का दबदबा रहा। टेबल टेनिस के वेटर्न सिंगल क्वार्टर फाइनल में ओएनजीसी के पंकज गुप्ता ने एचपीएलए के थिरुनावुक्का, गेल के गोविंद प्रसाद ने एचपीसी के गुंजन परमार, ओएनजीसी के अंशुमान शर्मा ने एचपीसीएल के विमल चंद्र, ओएनजीसी के आर प्रभाकर ने आईओसीएल के बेनिदिक्त को शिकस्त दी। प्रतियोगिता में 13 ऑयल कंपनियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। मौके पर हॉकी...