बोकारो, मई 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा द्वारा गोमिया अंचल में ओएनजीसी के अधीन लंबित मापी कार्यों को गति देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर अहम कदम उठाए गए हैं। सीओ आफताभ आलम गोमिया के कार्यालय आदेश के अनुसार, मापी से संबंधित कुल 11 स्थलों पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की तिथिवार प्रतिनियुक्ति की गई है। पिछले दिनों ओएनजीसी पदाधिकारियों और अंचल गोमिया के बीच बैठक में यह तथ्य सामने आया कि अधिकांश कार्य मापी के अभाव में लंबित हैं। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन, अंचल निरीक्षक एवं ओएनजीसी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर मापी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्थल का ऑनलाइन आवेदन अजय कुमार ओएनजीसी अंचल कार्यालय के कर्मी की देखरेख में कराया जाएगा। मापी के समय ...