दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। दरभंगा-जयनगर रेलखंड के पंडौल-जयनगर खंड पर रविवार की देर शाम आंधी-बारिश के दौरान ओएचई वायर टूटने के कारण इस रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन सात घंटे से अधिक देर तक ठप रहा। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। दरभंगा जंक्शन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात 10:15 से सोमवार की सुबह पांच बजे तक इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान यात्रियों को बस तथा अन्य वाहनों से गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। इसके कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द, शॉर्ट टर्मिनेटेड व पूर्णत: रद्द कर दिया गया। पहली जून को आंशिक रूप से रद्द व शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनों में 55513 (समस्तीपुर-जयनगर), 15528 (पटना-जयनगर), 15550 (पटना-जयनगर) व 75216 (रक्सौल-जयनगर) शामिल हैं। वहीं, पूर्णत: रद्द ट्रेनों में पहली को 55517 (दरभंगा-जयनगर) तथा 75210...