मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी । रेलखंड के जीवधारा स्टेशन के समीप आज ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) वायर टूट जाने के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया। इस घटना के चलते मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही अप 63341 मेमू ट्रेन क्रॉसिंग लाइन पर खड़ी हो गई, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया।घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और मोतिहारी से डीजल इंजन भेजकर क्रॉसिंग लाइन पर खड़ी मेमू ट्रेन को खींचकर जीवधारा स्टेशन पर लाया गया। इसके बाद, शाम 6:50 बजे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो सका।इस व्यवधान के कारण कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 15216 बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर और मेहसी से रक्सौल जाने वाली गाड़ी संख्या 75214 पीपरा स्टेशन पर लगभग तीन घंटे तक खड़ी रह...