बरेली, मई 12 -- धनेटा भाखड़ा नदी के पुल के बीच में मालगाड़ी के इंजन के पेंटो से ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) लाइन का तार टूट गया। जिससे पुल के नजदीक डेढ़ घंटे मालगाड़ी के खड़े रहने से क्रॉसिंग बंद रही। शीशगढ़ रोड पर जाम लगने से लोगों ने बाइकें खेतों से निकालीं। धनेटा रेलवे स्टेशन एवं भाखड़ा नदी के पुल के बीच में रविवार दोपहर 1.23 बजे मालगाड़ी संख्या 05577 के इंजन के पेंटो से ओएचई लाइन का तार टूट गया। जिससे बिजली सप्लाई बाधित होने पर मालगाड़ी पुल और धनेटा स्टेशन के बीच खड़ी हो गई। रेलवे क्रॉसिंग बंद हो जाने से धनेटा शीशगढ़ रोड पर जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने टूटे तार को जोड़कर ओएचई लाइन ठीक कर दी। बिजली सप्लाई बहाल होने पर 3.00 बजे मालगाड़ी गंतव्य को रवाना हुई। ओएचई लाइन का तार टूट...