कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता पिछले सप्ताह तीन लुटेरों ने चंदारी और रामादेवी फ्लाईओवर के बीच स्थित आर्मी रेलवे ट्रैक साइडिंग से ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन को काट दिया था। आरपीएफ ने चार दिनों के भीतर 276 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तुलसीनगर इलाके की गलियों से भागे तीन आरोपियों में से दो को सोमवार को दबोच लिया। इन लुटेरों ने वारदात को कबूला। तीसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ के साथ देरशाम रवाना हो गए। आरपीएफ का दावा है कि मंगलवार की सुबह तक तीसरा साथी और काटकर ले गए तार को भी बरामद कर लेंगे। 9 दिसंबर की रात लगभग पौने दस बजे लुटेरों ने पोल पर चढ़ ओएचई काटी थी। मेन लाइन से आर्मी साइडिंग की बिजली तार कनेक्टिविटी होने से मेन लाइन की ओएचई ट्रिप कर गई थी। इस वजह से प्रयागराज से कानपुर आ रही पुरुषोत्तम सहित छह ट्रेनें इस सेक्शन में ...